Karnataka PGCET का रिजल्ट कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने जारी कर दिया है.
इस एग्जाम से MBA, MCA, M.Tech, और M.Arch कोर्स के लिए आवेदन होने है.
रिजल्ट देखने के लिए cetonline.karnataka.gov.in/kea/ जाये.
अब “Latest Announcement” वाले सेक्शन मे जाके “MBA/ MCA/ M.TECH and M.ARCH” वाले सेक्शन पर क्लिक करे.
वहा लॉगिन डिटेल्स इस्तेमाल करके लॉगिन करे.
लॉगिन डिटेल्स के लिए आपको अपना PGCET रजिस्ट्रेशन नंबर इस्तेमाल करना है.
अब अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करके रख ले.