UIIC Administrative Officer Recruitment 2024: युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेंस कंपनी लिमिटेड (UIIC) के तरफ से UIIC Administrative Officer Vacancy 2024 आ गयी है. ये वेकन्सी उन सब के लिए एक शानदार मौका है जो युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेंस कंपनी लिमिटेड (UIIC) मे सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते है. UIIC Vacancy के लिए आवेदन काफी पहले चालू हो गयी है. ये वेकन्सी Administrative Officer के पद के लिए की जा रही है.
जो भी उम्मीदवार इन Administrative Officer Vacancy 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते है वो uiic.co.in पर जाके आवेदन कर सकते है. कुल मिला कर 100 वेकन्सी पे आवेदन मांगे है. आवेदन की प्रक्रिया बोहोत पहले चालू हो गयी थी. आवेदन की अंतिम तिथि 05/11/2024 है. इस तारीख से पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ले.
UIIC AO Recruitment 2024: Notification Details
विभाग का नाम:
- युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेंस कंपनी लिमिटेड (UIIC)
पद का नाम:
- एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स (Administrative Officers – AO)
कुल पदों की संख्या:
- 100 पद
UIIC Administrative Officer Recruitment 2024 Vacancy info
विभाग | वैकेंसी |
---|---|
रिस्क मैनेजमेंट | 10 |
फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट | 20 |
ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स | 20 |
केमिकल इंजीनियरिंग/मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियर | 10 |
डाटा एनालिटिक्स | 20 |
लीगल | 20 |
कुल | 100 |
UIIC Administrative Officer Recruitment 2024 Salary
- चयनित अभ्यर्थियों को ₹88,000/- प्रति माह (approx.) वेतन मिलेगा।
UIIC Administrative Officer Recruitment 2024 Selection Process
- चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
- लिखित परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे:
- रीजनिंग
- इंग्लिश
- कंप्यूटर नॉलेज
- क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड
- जनरल अवेयरनेस
- परीक्षा की अवधि: 150 मिनट (ढाई घंटे)
UIIC Administrative Officer Recruitment 2024 Application Fees
- अनारक्षित/OBC/EWS: ₹1000/-
- SC/ST/PwBD: ₹250/-
UIIC Administrative Officer Recruitment 2024 Important Dates
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 15 अक्टूबर 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि: 5 नवंबर 2024
- लिखित परीक्षा की तिथि: 14 दिसंबर 2024
UIIC AO Recruitment 2024 Official Notification
Download PDF
आयु सीमा: 21-30 वर्ष (1 अक्टूबर 1994 – 30 सितंबर 2003 के बीच जन्म)
योग्यता: संबंधित क्षेत्र में बैचलर/मास्टर्स डिग्री (न्यूनतम 60% अंक, SC/ST: 55%)
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को uiic.co.in पर जाये.
- अब वेबसाइट पर जाके कैरियर्स सेक्शन पर जाये.
- अब आप वेकन्सी के हिसाब से आवेदन करे.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दे.
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क ऑनलाइन भर दे.
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल के रख ले.