SBI SCO Latest Vacancy 2024

SBI Government Jobs 2024: एसबीआई में बने ऑफिसर, ऐसे करे आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

SBI Recruitment 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मैनेजर लेवल के अलग अलग पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस के तहत 1500 से ज़्यादा SBI SCO Vacancy को भरा जाना है. पदों की जानकारी, योग्यता, ऐज लिमिट, सैलरी, आवेदन शुल्क और बाकि जानकारी आपको निचे विस्तार मे दी गयी है.

SBI SCO Latest Vacancy 2024

Sarkari Naukri की तलाश कर रहे युवाओ के लिए एक अच्छी खबर है. बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अफसर और मैनेजर पदों के लिए 1500 से जयादा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चालू कर दी है.

ये भर्तिया डिप्टी मैनेजर (सिस्टम), प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड डिलीवरी, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) इन्फ्रा सपोर्ट एंड क्लाउड ऑपरेशंस, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) नेटवर्किंग ऑपरेशंस, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) आईटी आर्किटेक्ट, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)- इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी, असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम), असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) बैकलॉग वैकेंसी के लिए की जा रही है.

आवेदन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. वो आप निचे देख सकते है. आवेदन 14 सितंबर 2024 से शुरू हो गए है. आवेदन करने के लिए आपको https://ibpsonline.ibps.in/sbisco2aug24/ पर जाना होगा। वह आपको रजिस्टर करके अप्लाई करना होगा. आवेदन की आखरी तारीख 04 अक्टूबर 2024 है. इस तारीख के बाद किये गए आवेदन स्वीकारे नहीं जायेंगे।

SBI SCO Recruitment 2024 Notification: पदों की जानकारी, जरूरी योग्यता

क्रमांकपोस्ट का नामग्रेडरिक्तियांआयु (30.06.2024)PwBD (VI, HI, LD, D&E)
1Deputy Manager (Systems) – Project Management & DeliveryMMGS-IISC: 31, ST: 14, OBC: 48, EWS: 18, UR: 76 (कुल: 187)25-35 वर्ष2, 2, 2, 2
2Deputy Manager (Systems) – Infra Support & Cloud OperationsMMGS-IISC: 68, ST: 30, OBC: 106, EWS: 41, UR: 167 (कुल: 412)25-35 वर्ष5, 4, 4, 4
3Deputy Manager (Systems) – Networking OperationsMMGS-IISC: 13, ST: 6, OBC: 20, EWS: 8, UR: 33 (कुल: 80)25-35 वर्ष1, 1, 1, 1
4Deputy Manager (Systems) – IT ArchitectMMGS-IISC: 4, ST: 2, OBC: 6, EWS: 2, UR: 13 (कुल: 27)25-35 वर्ष1, 1, 0, 0
5Deputy Manager (Systems) – Information SecurityMMGS-IISC: 1, ST: 0, OBC: 1, EWS: 0, UR: 5 (कुल: 7)25-35 वर्ष1, 0, 0, 0
6Assistant Manager (System)JMGS-ISC: 117, ST: 58, OBC: 211, EWS: 78, UR: 320 (कुल: 784)21-30 वर्ष8, 8, 8, 8
कुलसभी पदकुल: 149718, 16, 15, 15
7Assistant Manager (System) (Backlog)JMGS-ISC: 4, ST: 9, OBC: 1, EWS: 0, UR: 0 (कुल: 14)21-30 वर्ष2, 2, 1, 1
श्रेणीयोग्यता
पद का नामस्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO)
शैक्षिक योग्यताबी.टेक/बी.ई (कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक)
एमसीए (MCA)
एम.टेक (M.Tech)
एम.एससी (M.Sc)

Bank Latest Govt Jobs 2024: सैलरी, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयुसीमा

श्रेणीविवरण
आयुसीमान्यूनतम 21/25 वर्ष, अधिकतम 30/35 वर्ष (30 जून 2024 तक)
सैलरी– डिप्टी मैनेजर: ₹64820-₹93960 प्रति माह
– असिस्टेंट मैनेजर: ₹48480-₹85920 प्रति माह (अन्य भत्तों के साथ)
चयन प्रक्रिया– डिप्टी मैनेजर: शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू
– असिस्टेंट मैनेजर: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू
आवेदन शुल्कसामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी: ₹750
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी: कोई शुल्क नहीं

-SBI SCO Recruitment 2024 Official Notification Download PDF

SBI SCO Recruitment 2024 Exam Pattern

टेस्टप्रश्नों की संख्याअंकसमय
जनरल एप्टीट्यूड
रीजनिंग टेस्ट1515*
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड151545 मिनट
इंग्लिश लैंग्वेज2020*
प्रोफेशनल नॉलेज
सामान्य आईटी नॉलेज6010075 मिनट

SBI SCO Latest Vacancy 2024, How to Apply

  • उम्मीदवारों को एसबीआई की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन से पहले उम्मीदवारों को अपनी फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करना आवश्यक है।
  • आवेदन भरने के बाद उसे जमा करें। यदि एक बार में आवेदन पूरा नहीं होता, तो जानकारी को सुरक्षित करके बाद में संपादित किया जा सकता है।
  • पंजीकरण के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।
  • आयु में छूट चाहने वाले उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र जमा करने होंगे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
PM Internship Portal 2024: 12 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस होगा शुरू Janani Suraksha Yojana Online Registration: हर महीने मिलेगी 1400 रुपये की मदत Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2024-25: ये योजना है यूवाओ के लिए PM Kisan Yojana: दशहरा से पहले आएगी 18वीं किस्त दिल्ली होमगार्ड एडमिट कार्ड 2024 आ गया है, यहाँ करे डाउनलोड IBPS RRB Clerk Mains Admit Card हुआ जारी, ऐसे करे डाउनलोड HP TET 2024 Registration, एचपी टीईटी 2024 के लिए आवेदन हुए शुरू, यहाँ देखे पूरी जानकारी AFCAT 2 Exam 2024 Result हुए जारी, ऐसे देखे अपना रिजल्ट Haryana D.El.Ed July Result 2024 आ गए है, ऐसे देखे अपना रिजल्ट RRB Technician Recruitment 2024: एप्लीकेशन लिंक फिर से हुई एक्टिव