RRC Eastern Railway Recruitment 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने अप्रेंटिस के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन की लिंक, सैलरी, योग्यता, आयु सीमा, और बाकि जानकारी आपको निचे मिल जाएगी।
10th Pass Railway Apprentice Jobs
सरकारी नौकरी पाना आज हर युवा का सपना है. और अगर वो नौकरी रेलवे विभाग मे हो तो सोने पे सुहागा। अगर आप भी ये सपना देखते है तो आपका ये सपना रेलवे पूरा करने वाला है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने अप्रेंटिस के लिए भर्ती प्रक्रिया चालू कर दी है.
ये भर्तियां अलग अलग विभागों और वर्कशॉप के लिए की जा रही है. इन् भर्तियों की खास बात ये है की इसमे आपको सिर्फ 10वीं/12वीं पास होना काफी है. ये जो भर्तियां हो रही है वो फिटर, वेल्डर, मैकेनिकल, कारपेंटर, लाइनमैन, वायरमैन, पेंटर और बाकि पदों के लिए की जा रही है.
आवेदन की प्रक्रिया rrcrecruit.co.in पर जा कर की जा सकती है. आवेदन की शुरुवात 24 सितंबर 2024 से हो गई है. आवेदन की आखरी तारीख 23 अक्टूबर रखी गई है. इस तारीख के बाद किये गए आवेदन नहीं माने जायेंगे.
Eastern Railway Apprentice Vacancy 2024 Information
डिवीजन/वर्कशॉप | वैकेंसी |
हावड़ा डिवीजन | 659 |
लिलुआ वर्कशॉप | 612 |
सियालदेह डिवीजन | 440 |
कांचरापाड़ा वर्कशॉप | 187 |
मालदा | 138 |
आसनसोल डिविजन | 412 |
जमालपुर वर्कशॉप | 667 |
कुल | 3115 |
Government Jobs Railway 10th Pass: एज लिमिट, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क
विवरण | जानकारी |
---|---|
आयु सीमा | 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं। आरक्षित वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट। |
चयन प्रक्रिया | कोई लिखित परीक्षा नहीं। चयन मेरिट बेस पर, शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। |
आवेदन शुल्क | सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए कोई शुल्क नहीं। |
RRC Railway Apprentice Recruitment 2024 Official Notification PDF
आशा करते है की ऊपर दी गई जानकारी आपके सरकारी नौकरी पाने के सपने को पूरा करने मे सहायता करेगी.