NIAMT Assistant Professor Recruitment 2024: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस मैनुफेक्चरिंग टेक्नोलॉजी (NIAMT) में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन इसी हफ्ते करना है. आवेदन का नोटिफिकेशन, सैलरी, वेकन्सी की जानकारी, योग्यता, फॉर्म की लिंक और भी सारी जानकरी आपको निचे विस्तार मे दे रखी है.
NIAMT Assistant Professor Vacancy 2024
प्रोफेसर की नौकरी एक सम्मान की नौकरी है. ये नौकरी उन लोगो के लिए जो पढ़ाने मे अपना करियर बनाना चाहते है. अगर आप भी कॉलेज मे प्रोफेसर की नौकरी करना चाहते है तो ये नौकरी आपके लिए ही है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस मैनुफेक्चरिंग टेक्नोलॉजी (NIAMT) मे विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये भर्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए की जा रही है. आवेदन की प्रक्रिया काफी पहले चालू हो गयी थी.
आवेदन करने के लिए आपको niamt.ac.in पर जाना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. आवेदन इसी हफ्ते ख़त्म हो जायेंगे। जो आवेदक अप्लाई करना चाहते वो जल्द से जल्द अप्लाई कर दे. इस भर्ती की खास बात ये है की इसमे चयन के लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. सिलेक्शन सीधे इंटरव्यू से होगा.
NIAMT Assistant Professor Recruitment 2024: Vacancy Info, Education Qualification
Sr. No. | Post Name | Number of Vacancies |
---|---|---|
1 | Assistant Professor | 03 |
Sr. No. | Post Name | Qualification | Additional Note |
---|---|---|---|
1 | Assistant Professor | BE/BTech/BS or ME/MTech/MS degree in Engineering/Materials & Metallurgical Engineering with a minimum of 60% from a recognized university | Number of vacancies may increase/decrease. |
NIAMT Assistant Professor Recruitment 2024 Salary
Sr. No. | Post Name | Salary for PhD Holders | Salary for Non-PhD Holders |
---|---|---|---|
1 | Assistant Professor | ₹64,900 per month | ₹57,700 per month |
NIAMT Assistant Professor Vacancy 2024: कैसे करे आवेदन
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे niamt.ac.in पर जाना है.
- वह से आपको पर जाना है.
- अब आप आप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर ले.
- आप्लिकेशन फॉर्म को भर के सरे डाक्यूमेंट्स के साथ रख ले.
- इंटरव्यू के दिन आपको आप्लिकेशन फॉर्म लेके आना है.
- आप चाहे तो फॉर्म की स्कैन्ड कॉपी ईमेल से [email protected] पर भी भेज सकते है.
NIAMT Assistant Professor Vacancy 2024: Documents For Interview
- मार्कशीट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बर्थ सर्टिफिकेट