इंडो तिब्बतन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (ITBP) ने डिप्टी कमांडेंट, मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया कुछ ही दिनों मे शुरू जाएगी.
ITBP Medical Officer Recruitment 2024: डॉक्टर बनने के बाद भी आप आर्मी मे जा सकते है और देश की सेवा करने का सपना साकार कर सकते है. अगर आप भी एक डॉक्टर है और आपका भी लक्ष्य आर्मी मे काम करना का है तो खुश हो जाए. इंडो तिब्बतन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (ITBP) ने ITBP Medical Officer के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
ये नोटिफिकेशन ग्रुप ‘ए’ के तहत केंद्रीय सशस्त्र बलों BSF, CRPF, ITBP, SSB और असम राइफल्स में मेडिकल अफसर के पदों को भरने के लिए निकाला गया है. कुल ३ तरह की वेकन्सी है. और 345 पदों को भरा जाना है. आवेदन करने के लिए आपको ITBP की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रोसेस 16 अक्टूबर 2024 से शुरू होनी है. आवेदन करने की लास्ट डेट 14 नवंबर 2024 है. एप्लीकेशन फीस इसी आखरी तारीख से पहले भरना अनिवार्य है.
ITBP Medical Officer Recruitment 2024 Vacancy info
Post Name
Vacancy
Super Specialist Medical Officer (Second-in-Command)
05
Super Specialist Medical Officer (Deputy Commandant)
176
Medical Officer (Assistant Commandant)
164
Total
ITBP Medical Officer Vacancy 2024 Education Qualification
Eligibility Criteria
MBBS or equivalent qualification from a recognized institution
ITBP Medical Officer Vacancy 2024 Salary
Post Name
Pay Level
Salary Range (INR)
Super Specialist Medical Officer (Second-in-Command)
Level-12
78,800 – 2,09,200
Specialist Medical Officer (Deputy Commandant)
Level-11
67,700 – 2,08,700
Medical Officer (Assistant Commandant)
Level-10
56,100 – 1,77,500
ITBP Medical Officer Vacancy 2024 Application Fees
Category
Application Fee (INR)
General, OBC, EWS
400
Women, Ex-Servicemen, SC, ST
Fee Exempted
ITBP Medical Officer Recruitment 2024 Notification – यहाँ देखे.