भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने कांस्टेबल ड्राइवर की वेकन्सी निकाली है. ये वेकन्सी मे शामिल होने के लिए आपको 10वीं पास होना काफी है. इस नौकरी के लिए आवेदन आप recruitment.itbpolice.nic.in पर जा के कर पाओगे। आवेदन की लिंक, पोस्ट की जानकारी, योग्यता, सैलरी, आवेदन शुल्क, और बाकि सारी जानकारी आपको निचे विस्तार मे दे रखी है.
ITBP Constable Driver Recruitment 2024
सरकारी नौकरी की कयास लगा रहे युवाओ के लिए एक अच्छी खबर है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने हाल ही मे कांस्टेबल के लिए भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन निकाल दिया है. इस नोटिफिकेशन के तहत ये भर्तियां ITBP मे ड्राइवर के लिए होनी है. इस भर्ती की सबसे अच्छी बात ये है की आपको इस भर्ती मै आवेदन करने के लिए आपको सिर्फ 10वी पास होना काफी है.
आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाके ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. आवेदन 8 अक्टूबर से शुरू होंगे. आवेदन करने की आखरी तारीख 6 नवंबर 2024 तय की गई है. इस तारीख के बाद आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।
10th Pass Government Jobs 2024: वैकेंसी डिटेल्स, शैक्षणिक योग्यता
श्रेणी | कांस्टेबल की वैकेंसी |
---|---|
अनारक्षित | 209 |
ओबीसी | 164 |
ईडब्ल्यूएस | 55 |
एससी | 77 |
एसटी | 40 |
कुल | 545 |
योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य।
ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Notification: ऐज लिमिट, सैलरी, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क
विवरण | जानकारी |
---|---|
आयुसीमा | 21 से 27 वर्ष (आरक्षित वर्गों को छूट) |
सैलरी | ₹21,700 – ₹69,100 (लेवल-3) |
चयन प्रक्रिया | PET, PST, लिखित परीक्षा, DV, मेडिकल टेस्ट |
आवेदन शुल्क | ₹100 (एससी/एसटी के लिए छूट) |