IIT Madras Vacancy 2024: आईआईटी मद्रास ने हाल ही मे प्रोजेक्ट एसोसिएट के लिए वेकन्सी निकाली है. आवेदन की तारीख, वेकन्सी डिटेल्स, आवेदन शुल्क, सैलरी और बाकि जानकारी आपको निचे विस्तार मे दी गयी है.
IIT Madras Project Associate Recruitment 2024
आईआईटी मद्रास एक प्रीमियम इंजीनियरिंग कॉलेज है. अगर आप इस कॉलेज मे नौकरी करना चाहते है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. आईआईटी मद्रास ने प्रोजेक्ट असोसिएट की पोस्ट के लिए आवेदन मांगे है. आवेदन करने के लिए आपको https://icandsr.iitm.ac.in/recruitment/ पर जाना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 23rd September 2024 से शुरू हो जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15.10.2024 है. इस तारीख के बाद किये गए आवेदन माने नहीं जायेंगे।
IIT Madras Project Associate Recruitment 2024 Vacancy and Education Details
ये जो भर्ती हो रही है वो केवल एक पोस्ट के लिए है. आवेदन करने के लिए आपको ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना ज़रूरी है. अगर आप का चयन इस वेकन्सी के लिए हो जाता है तो आपकी नौकरी Chennai, Tamilnadu मे रहेगी.
IIT Madras Project Associate Recruitment Salary
चयन होने पर सैलरी के तौर पे आपको Rs.40,000/- to Rs.60,000/ हर महीने मिलेगा.
IIT Madras Project Associate Recruitment Apply Online
आवेदन की लिंक: यहाँ देखे
ऑफिसियल नोटिफिकेशन: यहाँ देखे