HAL Lateral Entry Recruitment 2024: हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने लैटरल एंट्री वैकेंसी 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया आज से ही शुरू हो गई है. आवेदन की लिंक, वेकन्सी की जानकारी, योग्यता, सैलरी, और बाकि सारी जानकारी के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहिये.
HAL Lateral Entry Recruitment 2024: सरकारी नौकरी खोज रहे उम्मदवारो के लिए वेकन्सी की नयी लहर आयी है. हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) एक सरकारी कंपनी है. इसी कम्पनी ने लैटरल एंट्री 2024 के तहत अनेक पदों के लिए वेकन्सी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये भर्तियां टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों के लिए की जा रही है.
ये भर्तियां मैनेजर, अफसर के लिए लिए की जा रही है. ग्रेड 2 से लेकर ग्रेड 7 तक के पदों के लिए भर्ती होनी है. ये सारी भर्तियां बिना लिखित परीक्षा के होनी है. जो भी एप्लीकेशन फॉर्म आएंगे उनमे मेरिट के बेसिस पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इस इंटरव्यू से ही फाइनल सिलेक्शन किया जायेगा.
एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन 3 अक्टूबर 2024 से भरे जा सकते है. ऑनलाइन अप्लाई करने की आखरी तारीख 30 अक्टूबर 2024 शाम 5 बजे तय की गयी है. एक आवेदक एक ही पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकता है.
HAL Lateral Entry Recruitment 2024 Vacancy
Sl. No.
Description
Grade
Total Vacancies
(i)
Dy. General Manager (FOS)
VII
1
(ii)
Manager (IMM)
IV
4
(iii)
Dy. Manager (IMM)
III
8
(iv)
Dy. Manager (Finance)
III
6
(v)
Finance Officer
II
9
(vi)
Dy. Manager (HR)
III
8
(vii)
Dy. Manager (PR / Media Communication)
III
3
(viii)
Officer (PR / Media Communication)
II
2
(ix)
Officer (Company Secretariat)
II
1
(x)
Fire Officer
II
2
Grand Total
44
HAL Lateral Entry Recruitment 2024 Education Qualification
Qualification Criteria
Details
Bachelor’s Degree
Required for most positions
Engineering/Technology Degree
Applicable for technical posts
CA (Chartered Accountant)
Required for finance-related posts
Postgraduate (PG)/MBA/MA
Required for managerial and senior positions
Journalism and Mass Communication (PG Degree/Diploma)
Required for PR/Media Communication posts
CS (Company Secretary)
Required for company secretarial positions
HAL Lateral Entry Recruitment 2024 Salary
Grade
Pay Scale (2017 Scales)
II
₹40,000 – ₹1,40,000
III
₹50,000 – ₹1,60,000
IV
₹60,000 – ₹1,80,000
V
₹70,000 – ₹2,00,000
VI
₹80,000 – ₹2,20,000
VII
₹90,000 – ₹2,40,000
HAL Lateral Entry Recruitment 2024 Age Limit
Age Limit Criteria
Details
Maximum Age
Should not exceed 30-47 years, depending on the post
HAL Lateral Entry Recruitment 2024 Application Fees
Category
Application Fee
General/Other Categories
₹500 (Inclusive of 18% GST)
SC/ST/PwBD Categories
Exempted from payment
Important Note
Application without fee will be rejected; no refund applicable
HAL Lateral Entry Vacancy 2024: आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए सबसे पहले https://www.hal-india.co.in/home पर जाये.
इसके बाद करियर सेक्शन मे जाके रजिस्ट्रेशन कर ले.
इसके बाद पोस्ट सेलेक्ट कर ले.
अब आप पूरी जानकारी फॉर्म मे भर दे.
अब फोटो अपलोड कर दे.
आखिर मे एप्लीकेशन फीस भर के फॉर्म का प्रिंट निकाल ले.