Assistant Professor Vacancy 2024: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हीयरिंग (AIISH) ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस के तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरा जाना है. आवेदन का फॉर्म, वेकन्सी, ऐज लिमिट, शैक्षणिक योग्यता, और बाकि जानकरी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.
Government Jobs 2024
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हीयरिंग (AIISH) एक सरकारी संसथान है. ये संसथान मैसूर मे स्थित है. AIISH सेंट्रल गवर्न्मेंट के अंतर्गत आता है. 29 अगस्त को इसी संसथान ने भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला था. इस के तहत संसथान मे प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए भर्ती की जानी है. आवेदन की प्रक्रिया 29 अगस्त से ही चालू हो गयी है. आवेदन करने के लिए आपको संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट aiishmysore.in पर जाना होगा. आपको आपका एप्लीकेशन फॉर्म 29 अगस्त से 45 दिन के अंदर संसथान को भेज देना है.
Assistant Professor Vacancy 2024: वैकेंसी डिटेल्स, योग्यता, सैलरी, आगे लिमिट
पद का नाम | वैकेंसी | योग्यता | अधिकतम आयुसीमा | सैलरी |
---|---|---|---|---|
प्रोफेसर | 03 | संबंधित विषय में M.Sc/MBBS, M.S. (ENT)/Ph.D की डिग्री | 50 वर्ष | लेवल 13 (रु. 1,31,100-2,16,600) |
एसोसिएट प्रोफेसर | 12 | संबंधित विषय में M.Sc/MBBS, M.S. (ENT)/Ph.D/M.E./M.Tech की डिग्री | 45 वर्ष | लेवल 12 (रु. 78,800-2,09,200) |
असिस्टेंट प्रोफेसर | 07 | संबंधित विषय में M.Sc/MBBS, M.S. (ENT)/Ph.D/M.E./M.Tech की डिग्री | 40 वर्ष | लेवल 11 (रु. 67,700-2,08,700) |
Assistant Professor Vacancy 2024: कैसे करे आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट पे जाके एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरके सारे डाक्यूमेंट्स के साथ निर्थारित पते पे भेजना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म भर्ती विज्ञापन प्रकाशन होने के 45 दिनों के अंदर दिए गए पते पर भेजना जरुरी है. और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है.
AIISH Teaching Recruitment 2024 Official Notification Download PDF