Cochin Shipyard Limited Apprentice Recruitment 2024: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) आपके लिए भर्ती की सौगात लेके आया है. इस कम्पनी ने CSL Apprentice Recruitment 2024 के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये भर्ती ट्रेड एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों के लिए की जा रही है. कुल मिला कर 307 अपरेंटिस के पदों को भरा जाना है.
आवेदन की प्रक्रिया काफी पहले चालू हो गयी थी. आवेदन करने की आखरी तारीख 23 अक्तूबर, 2024 है. इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकारे नहीं जायेंगे. आवेदन करने के लिए cochinshipyard.in पर जा कर आवेदन करना होगा. जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, उन्हें इन अपरेंटिस की वेकन्सी के लिए जरूर अप्लाई करना चाहिए।
Cochin Shipyard Limited Vacancy 2024 Info
- ट्रेड अप्रेंटिस: 307 पद
- टेक्नीशियन अप्रेंटिस: (वोकेशनल)
कुल पद: 307
आवेदन की अंतिम तिथि: 23 अक्टूबर, 2024
आधिकारिक वेबसाइट: cochinshipyard.in
Cochin Shipyard Limited Vacancy 2024 Eligibility
- ट्रेड अप्रेंटिस: 10वीं पास के साथ-साथ ITI (NTC Certificate) अनिवार्य
- टेक्नीशियन (वोकेशनल) अप्रेंटिस: वोकेशनल हायर सेकेंडरी एजुकेशन पास
- आयु सीमा: आवेदन की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
Cochin Shipyard Limited Vacancy 2024 Salary
- ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹8,000 प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा।
Cochin Shipyard Limited Vacancy 2024 Apply Online
- सबसे पहले cochinshipyard.in वेबसाइट पर जाएं।
- अब आपको होम पेज पर “करियर” लिंक पर क्लिक करना है.
- अब जिस भर्ती के लिए अप्लाई करना उस पर जाके “Click here for submission of application” पर क्लिक करें।
- ई-सैप ई-रिक्रूटमेंट पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें।
- सभी आवश्यक जानकारी भरकर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दे. साथ ही एप्लीकेशन फीस भी भर दे.
Cochin Shipyard Limited Apprentice Recruitment 2024 – यहाँ देखे