Cochin Shipyard Limited Recruitment 2024: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) एक सरकारी कम्पनी है. ये कम्पनी भारत सरकार के अंतर्गत आती है. इस कम्पनी ने CSL Recruitment 2024 के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये भर्ती असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों के लिए की जा रही है.
आवेदन की प्रक्रिया 4 अक्तूबर, 2024 से चालू हो गयी थी. आवेदन करने की आखरी तारीख 30 अक्तूबर, 2024 है. इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकारे नहीं जायेंगे. आवेदन करने के लिए cochinshipyard.in पर जा कर आवेदन करना होगा. जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, उन्हें इन वेकन्सी के लिए जरूर अप्लाई करना चाहिए।
Cochin Shipyard Limited (CSL) Vacancy 2024
विभाग का नाम :- कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL)
पदों के नाम :-
- सहायक अभियंता (मैकेनिकल)
- सहायक अभियंता (विद्युत)
- सहायक अभियंता (इलेक्ट्रॉनिक्स)
- सहायक अभियंता (रखरखाव)
- सहायक प्रशासनिक अधिकारी
- सहायक अग्निशमन अधिकारी
पदों की संख्या :- कुल 20 पद
आवेदन मोड :- ऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ तिथि :- 4 अक्तूबर, 2024
आवेदन अंतिम तिथि :- 30 अक्तूबर, 2024
आधिकारिक वेबसाइट :- cochinshipyard.in
Cochin Shipyard Limited Vacancy 2024 Eligibility
- शैक्षणिक योग्यता: मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा (राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड से)
- अनुभव: मशीनरी/क्रेन रखरखाव में 07 वर्ष का अनुभव (दो वर्ष श्रमिकों की देखरेख और रखरखाव कार्यों में)
Cochin Shipyard Limited Vacancy 2024 Age limit
- अधिकतम आयु: 45 वर्ष (30 अक्तूबर, 2024 तक)
- आयु सीमा में छूट:
- ओबीसी: 3 वर्ष
- एससी/एसटी: 5 वर्ष
Cochin Shipyard Limited Vacancy 2024 Salary
- नियमानुसार
Cochin Shipyard Limited Vacancy 2024 Application Fees
- सामान्य/OBC वर्ग: ₹700 (गैर-वापसी योग्य)
- SC/ST/PwBD: शुल्क में छूट
चयन प्रक्रिया:
- चरण I: 40-40 अंकों का वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक ऑनलाइन टेस्ट
- चरण II: कार्य अनुभव के आधार पर पावरपॉइंट प्रस्तुति (20 अंक)
Cochin Shipyard Limited Vacancy 2024 Apply Online
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को cochinshipyard.in पर जाये.
- अब वेबसाइट पर जाके कैरियर्स सेक्शन पर जाये.
- अब आप वेकन्सी के हिसाब से आवेदन करे.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दे.
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क ऑनलाइन भर दे.
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल के रख ले.