nit meghalaya assistant professor vacancy 2024

Assistant Professor Vacancy 2024: एनआईटी मेघालय में ग्रेड I और ग्रेड II प्रोफेसर के लिए निकली भर्ती, अभी करे आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

NIT Professor Recruitment 2024: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने विभिन्न विभागों मे असिस्टेंट प्रोफेसर के भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के साथ आवेदन प्रक्रिया भी चालू हो गयी है. आवेदन का नोटिफिकेशन, वेकन्सी की जानकारी, योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और बाकि सारी जानकारी के लिए जुड़े रहिये।

NIT Assistant Professor Jobs 2024

क्या आप एक युवा है? क्या आप एक ज़बरदस्त सरकारी नौकरी की तलाश मे है. अगर हां, तो ये वेकन्सी आप के लिए ही है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) मेघालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चालू कर दी है.

जो भी उम्मीदवार इन वचनस्य के लिए अप्लाई करना चाहता है, उसे संसथान की आधिकारिक वेबसाइट www.nitm.ac.in पर जाके आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर 2024 से शुरू हो गयी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि आवेदन शुरू होने के 21 दिन बाद की रखी गयी गयी है. इस तारीख से पहले आपको आवेदन कर लेना है. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन मोड से ही पूरी करनी होगी.

NIT Assistant Professor Jobs 2024: वेकन्सी डिटेल्स, सैलरी

जैसे की हमने आपको पहले बताया की ये भर्तियां अलग अलग विभागों मे अस्सिटैंट प्रोफेसर के लिए की जा रही है. किस विभाग मे कितनी वेकन्सी है ये जानकारी निचे टेबल मे दी गयी है.

Here is the given information in a precise Hindi table:

क्र. सं.पद का नामवेतनमान
1असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-II) (संविदा पर)पे लेवल 10 (7वां वेतन आयोग)
2असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-I)पे लेवल 12 (7वां वेतन आयोग)
क्र. सं.विभागअसिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-II) (संविदा पर)असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-I)
1सिविल इंजीनियरिंग1 EWS, 1 SC, 1 OBC
2इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग1 UR
3इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग1 UR, 1 OBC
4मैकेनिकल इंजीनियरिंग1 OBC
5केमिकल एवं बायोलॉजिकल साइंस1 UR1 UR
6गणित1 EWS
7मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान2 UR

Assistant Professor Jobs 2024 Apply Online: योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क

पद का नामयोग्यताअनुभवचयन प्रक्रियाआवेदन शुल्क
असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-I)पीएचडी (Ph.D)टीचिंग अनुभव अनिवार्यएकेडमिक/रिसर्च प्रजेंटेशन, इंटरव्यूसामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹1000, SC/ST/PwD/महिला/ NIT कर्मचारी: शुल्क में छूट
असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-II)पीएचडी (Ph.D)अनुभव की आवश्यकता नहींएकेडमिक/रिसर्च प्रजेंटेशन, इंटरव्यू

NIT Professor Recruitment 2024: कैसे करे आवेदन

Step 1 – आधिकारिक वेबसाइट https://nitm.ac.in/ पर जाएं।
Step 2 – ‘फैकल्टी पदों के लिए विज्ञापन’ में दिए गए ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
Step 3 – “रजिस्टर” पर क्लिक करें और व्यक्तिगत जानकारी व आवेदन शुल्क विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
Step 4 – यदि फॉर्म पूरा नहीं हुआ है या बदलाव करने हैं, तो पुनः लॉगिन करके फॉर्म को पूरा करें।
Step 5 – फॉर्म भरते समय दी गई सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनका पालन करें।
Step 6 – आवेदन का अंतिम सबमिशन करें। इसके बाद केवल आवेदन की स्थिति देखने और प्रिंटआउट लेने का विकल्प होगा, कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे।

NIT Assistant Professor Recruitment 2024 Notification

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
PM Internship Portal 2024: 12 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस होगा शुरू Janani Suraksha Yojana Online Registration: हर महीने मिलेगी 1400 रुपये की मदत Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2024-25: ये योजना है यूवाओ के लिए PM Kisan Yojana: दशहरा से पहले आएगी 18वीं किस्त दिल्ली होमगार्ड एडमिट कार्ड 2024 आ गया है, यहाँ करे डाउनलोड IBPS RRB Clerk Mains Admit Card हुआ जारी, ऐसे करे डाउनलोड HP TET 2024 Registration, एचपी टीईटी 2024 के लिए आवेदन हुए शुरू, यहाँ देखे पूरी जानकारी AFCAT 2 Exam 2024 Result हुए जारी, ऐसे देखे अपना रिजल्ट Haryana D.El.Ed July Result 2024 आ गए है, ऐसे देखे अपना रिजल्ट RRB Technician Recruitment 2024: एप्लीकेशन लिंक फिर से हुई एक्टिव