AIIMS Gorakhpur Vacancy 2024: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है. ये भर्तियां सीनियर रेजिडेंट की वेकन्सी को भरने निकाली गयी है. जो भी उम्मीदवार हॉस्पिटल मे sarkari naukri की तलाश कर रहे है उनके लिए ये एक सुनहरा मौका है.
इन AIIMS Gorakhpur Vacancy 2024 के लिए फॉर्म भरने के लिए आपको aiimsgorakhpur.edu.in पर जाके ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. 144 पदों को इस UP AIIMS Vacancy 2024 से भरा जाना है. ये AIIMS Gorakhpur Recruitment 2024 एनाटोमी, ईएनटी, एनास्थिया, डेंटिस्ट्रिया, न्यूरो सर्जरी, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, पीएमआर और अन्य विभागों के लिए किया जा रहा है.
AIIMS Senior Resident Vacancy 2024
श्रेणी | वैकेंसी |
---|---|
अनारक्षित | 39 |
ईडब्ल्यूएस | 20 |
ओबीसी | 45 |
एससी | 26 |
एसटी | 14 |
कुल | 144 |
AIIMS Senior Resident Eligibility
- संबंधित विषय में एमडी/एमएस/डीएनबी/एमडीएस में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री।
- सेंट्रल/राज्य मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड होना आवश्यक।
- नॉन-मेडिकल कैंडिडेट्स: एमएससी और रिलेटेड फील्ड में पीएचडी।
AIIMS Senior Resident Vacancy Age limit
- अधिकतम आयु: 45 वर्ष।
- एससी/एसटी: 5 साल की छूट।
- ओबीसी: 3 साल की छूट।
- आयु की गणना इंटरव्यू की तारीख के आधार पर होगी।
AIIMS Senior Resident Vacancy 2024 Salary
- लेवल-11 के अनुसार ₹67,700 + अन्य भत्ते और सुविधाएं।
AIIMS Senior Resident Vacancy Application Fee
- अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी: ₹1180।
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं।
AIIMS Senior Resident Vacancy 2024 Selection Process
- लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयन।
AIIMS Senior Resident Vacancy 2024 Notification – यहाँ देखे