Exim Bank Management Trainee Jobs 2024

Government Bank Vacancy 2024: एक्जिम बैंक में निकली मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए सीधी भर्ती, 85920 तक मिलेगी सैलरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Latest Bank Jobs 2024: एक्जिम बैंक (Exim Bank) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये एक सीधी भर्ती है. वेकन्सी डिटेल्स, सैलरी, आवेदन की लिंक, ऐज लिमिट, आवेदन शुल्क, और बाकि जानकारी आपको निचे विस्तार मे दी गयी है.

Exim Bank Management Trainee Jobs 2024

सरकारी नौकरी का सपना हर युवा देखता है. सरकारी नौकरी एक स्टेबल जॉब होता है. और सरकारी नौकरी वाले की इज्जत भी ज्यादा होती है. इसलिए हर युवा सरकारी नौकरी चाहता है. अगर आप भी एक सरकारी नौकरी की तलाश मे है तो ये नौकरी आपके लिए ही है.

एक्जिम बैंक (Exim Bank) एक सरकारी बैंक है. इसका काम निर्यात-आयात से जुड़ा है. इसी बैंक मे मैनेजमेंट ट्रेनी की वेकन्सी निकली है. आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर 2024 से शुरू होगी. आवेदन ऑनलाइन मोड से लिए जा सकेंगे.

आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाना होगा. वहा जाके आप आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 07 अक्टूबर 2024 है. इस तारीख के बाद आप इस वेकन्सी के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।

Exim Bank Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल्स, योग्यता

श्रेणीमैनेजमेंट ट्रेनी की वैकेंसी
अनारक्षित22
ओबीसी13
ईडब्ल्यूएस05
एससी07
एसटी03
कुल50
योग्यताजानकारी
शैक्षिक योग्यताग्रेजुएशन/एमबीए/पीजीडीसीए फाइनेंस/सीए; न्यूनतम 60% अंक ग्रेजुएशन में अनिवार्य।

Government Bank Management Trainee Jobs 2024: आयुसीमा, सैलरी, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया

विवरणजानकारी
आयु सीमान्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 28 वर्ष (01 अगस्त 2024 के आधार पर)।
सैलरी₹48,480 – ₹85,920 प्रति माह।
आवेदन शुल्कसामान्य/ओबीसी: ₹600; SC/ST/EWS/PH/महिला: ₹100।
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा।

Exim Bank MT Recruitment 2024 Official Notification Download PDF

Exim Bank जॉब्स 2024: एग्जाम पैटर्न

टेस्ट का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय
Professional Knowledge – Subjective02:30 घंटे
PART – I (Financial Statement)1 (अनिवार्य प्रश्न)40
PART – II (8 में से कोई 6 प्रश्न)660
कुल10002:30 घंटे

Exim Bank Vacancy 2024: आवेदन प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाये.
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए “APPLY ONLINE” पर क्लिक करें और “New Registration” चुनें। नाम, संपर्क विवरण, और ईमेल दर्ज करें। सिस्टम द्वारा प्राविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दिया जाएगा।
  • SAVE AND NEXT” टैब से डाटा सेव कर सकते हैं और अंतिम जमा से पहले सभी विवरणों की जांच कर सकते हैं।
  • फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें, फिर अन्य विवरण भरें। “COMPLETE REGISTRATION” पर क्लिक करें।
  • भुगतान टैब पर जाकर फीस जमा करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
PM Internship Portal 2024: 12 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस होगा शुरू Janani Suraksha Yojana Online Registration: हर महीने मिलेगी 1400 रुपये की मदत Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2024-25: ये योजना है यूवाओ के लिए PM Kisan Yojana: दशहरा से पहले आएगी 18वीं किस्त दिल्ली होमगार्ड एडमिट कार्ड 2024 आ गया है, यहाँ करे डाउनलोड IBPS RRB Clerk Mains Admit Card हुआ जारी, ऐसे करे डाउनलोड HP TET 2024 Registration, एचपी टीईटी 2024 के लिए आवेदन हुए शुरू, यहाँ देखे पूरी जानकारी AFCAT 2 Exam 2024 Result हुए जारी, ऐसे देखे अपना रिजल्ट Haryana D.El.Ed July Result 2024 आ गए है, ऐसे देखे अपना रिजल्ट RRB Technician Recruitment 2024: एप्लीकेशन लिंक फिर से हुई एक्टिव