Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने तकनीशियन ग्रेड III, क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट और भी अनेक पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन आ गया है. आवेदन की प्रोसेस भी शुरू हो गयी है. आवेदन की तारीख, योग्यता, वेकन्सी की जानकारी, सैलरी, ऐज लिमिट, और बाकि जानकारी निचे विस्तार मे दी गयी है.
Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024
बिहार बिजली विभाग मे सरकारी नौकरी तलाश कर रहे युवाओ की खोज अब ख़तम हुई. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला है. साथ ही इन पदों को भरने की लिंक भी शुरू हो गयी है. ये बिहार बिजली विभाग की भर्तियां तकनीशियन ग्रेड III, स्टोर असिस्टेंट एंड जूनियर अकाउंट क्लर्क, कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क , जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (GTO), असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (GTO) के लिए की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार www.bsphcl.co.in पर जाके आवेदन कर सकते है. आवेदन शुरू गए है. आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर रखी गयी है. आवेदन इस तारीख से पहले ही कर ले.
Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024: वेकन्सी, योग्यता
Post Name
Vacancy
Technician Grade III
2,156
Store Assistant and Junior Account Clerk
855
Correspondence Clerk
806
Junior Electrical Engineer (GTO)
113
Assistant Executive Engineer (GTO)
86
Total
4,016
Eligibility Criteria
10th pass with ITI, Graduation in Commerce, or a Diploma in Electrical Engineering, BE/B.Tech, or B.Sc. in Electrical and Electronics Engineering