Uttarakhand Govt Group C Vacancy

Uttarakhand Govt Group C Vacancy: 10वीं, 12वीं, के लिए आयी भर्ती, अभी करे आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Uttarakhand Govt Group C Vacancy: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने Group C मे अलग अलग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पहले ही चालू हो गई है. आवेदन शुल्क, वेकन्सी डिटेल्स, योग्यता, और बाकि सारी जानकारी आपको निचे विस्तार मे दी गयी है.

Uttarakhand Govt Group C Vacancy

सरकारी नौकरी का सपने देख रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप C के पदों के लिए भर्ती निकाली है. ये सारी वेकन्सी टेक्निकल पदों के लिए की जा रहे है. 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा वाले इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते है.

जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है उन्हें sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. वहा जाके आवेदन ऑनलाइन करने होंगे। आप application फॉर्म 28 सितंबर 2024 से वेबसाइट पर जाके आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की आखरी तारीख 18 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गयी है. इस तारीख को या इससे पहले एप्लीकेशन फीस जमा कर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना ज़रूरी है.

Uttarakhand Govt Group C Vacancy: योग्यता, वेकन्सी की जानकारी

पद का नामवैकेंसी
ड्राफ्ट्समैन140
टेक्नीशियन ग्रेड II इलेट्रिकल21
टेक्नीशियन ग्रेड II मैकेनिकल09
ट्यूबवैल मिस्त्री16
प्लम्बर01
मेंटनेंस असिस्टेंट01
इलेक्ट्रिशियन01
इंस्ट्रूमेंट मेकैनिक03
ट्रेसर01
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर01
आवश्यकताविवरण
शैक्षणिक योग्यता10वीं/12वीं/डिप्लोमा/ITI पास सर्टिफिकेट (किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से)

Uttarakhand Govt Group C Vacancy: Salary

विवरणसैलरी
वेतनचयन के बाद 19,900/- से 1,12,400 रुपये प्रति माह (पदानुसार)

Uttarakhand Govt Group C Vacancy: Age Limit

विवरणआयुसीमा
न्यूनतम उम्र18-21 वर्ष (पदानुसार)
अधिकतम उम्र42 वर्ष
आयु गणना की तिथि1 जुलाई 2024

Uttarakhand Govt Group C Vacancy: Exam Date

25 नवंबर 2024

Uttarakhand Govt Group C Vacancy: Application Fees

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी300 रुपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/EWS150 रुपये

Uttarakhand Govt Group C Vacancy: कैसे करे आवेदन

  • आवेदन करने के लिए sssc.uk.gov.in पर जाये।
  • वह रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करे.
  • आप्लिकेशन फॉर्म मे सारी जानकारी सही तरीके से भर दे.
  • अब फोटो और बाकी सरे डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दे.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क भर दे.
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल के रख ले.

UKSSSC Draftsman Recruitment 2024 Official Notification Download PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
PM Internship Portal 2024: 12 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस होगा शुरू Janani Suraksha Yojana Online Registration: हर महीने मिलेगी 1400 रुपये की मदत Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2024-25: ये योजना है यूवाओ के लिए PM Kisan Yojana: दशहरा से पहले आएगी 18वीं किस्त दिल्ली होमगार्ड एडमिट कार्ड 2024 आ गया है, यहाँ करे डाउनलोड IBPS RRB Clerk Mains Admit Card हुआ जारी, ऐसे करे डाउनलोड HP TET 2024 Registration, एचपी टीईटी 2024 के लिए आवेदन हुए शुरू, यहाँ देखे पूरी जानकारी AFCAT 2 Exam 2024 Result हुए जारी, ऐसे देखे अपना रिजल्ट Haryana D.El.Ed July Result 2024 आ गए है, ऐसे देखे अपना रिजल्ट RRB Technician Recruitment 2024: एप्लीकेशन लिंक फिर से हुई एक्टिव