UKSSSC Vacancy 2024: उत्तराखंड सरकार ने UKSSSC के द्वारा अपर निजी सचिव (एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी), वैयक्तिक सहायक (पर्सनल असिस्टेंट), आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर), स्टेनोग्राफर कम डाटा एंट्री ऑपरेटरों के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये भर्तियां ग्रुप C के पदों को भरने के लिए निकाली जा रही है. आवेदन की तिथि, सैलरी, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, और बाकि सारी जानकारी आपको निचे विस्तार मे दी गई है.
UKSSSC Group C Vacancy 2024
सरकारी नौकरी की तलाश मे आज कल हर युवा रहता है. अगर आप भी इन युवाओं मे से एक है तो ये मौका आप के लिए ही है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने अलग अलग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन के हिसाब से UKSSSC Group C के अनेक रिक्त vacancy को भरने जा रहा है. ये sarkari naukri एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर /पीए, डाटा एंट्री ऑपरेटर, पीए /स्टेनोग्राफर, के पदों को भरने के लिए दी जा रही है.
कुल मिला कर 257 पदों को भरा जाना है. ये जो Uttarakhand Govt Jobs 2024 की वेकन्सी निकली है इसके लिए अप्लाई करने के लिए आपको आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. वहा आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर 2024 से शुरू हो जाएगी. इन पदों के लिए आप आवेदन 14 अक्टूबर 2024 तक कर सकते है. इस तारीख के बाद किये गए आवेदन स्वीकारे नहीं जायेंगे.
UKSSSC Group C Vacancy Details 2024: वेकन्सी की जानकारी, योग्यता
निचे हमने आपको UKSSSC Group C Vacancy की पूरी जानकारी शैक्षणिक योग्यता के साथ दी है. अधिक जानकारी के लिए एक बार Vacancy Notification अवश्य पढ़े. निचे हमने उसकी लिंक शेयर की है.
पद का नाम | वैकेंसी | शैक्षिक योग्यता |
---|---|---|
एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी | 03 | 12वीं पास/ग्रेजुएट |
पर्सनल असिस्टेंट | 29 + 207 | 12वीं पास/ग्रेजुएट |
स्टेनोग्राफर/पीए | 11 | 12वीं पास/ग्रेजुएट, हिन्दी/इंग्लिश स्टेनोग्राफी (80 शब्द प्रति मिनट) |
डाटा एंट्री ऑपरेटर | 03 | 12वीं पास/ग्रेजुएट |
पीए/स्टेनोग्राफर | 2-2 | 12वीं पास/ग्रेजुएट, हिन्दी/इंग्लिश स्टेनोग्राफी (80 शब्द प्रति मिनट), टाइपिंग |
कुल | 257 |
UKSSSC Group C Recruitment 2024 Official Notification Download PDF
12th pass Government Jobs; सैलरी, ऐज लिमिट, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क
आयुसीमा | सैलरी | चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा तिथि | आवेदन शुल्क |
---|---|---|---|---|
न्यूनतम 18-21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष (1 जुलाई 2024 तक) | 25,500-1,51,100 रुपये प्रति माह | 1. लिखित परीक्षा 2. टाइपिंग/स्किल टेस्ट (केवल क्वालिफाइंग) | 08 दिसंबर 2024 | अनारक्षित/ओबीसी: 300 रुपये, एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/डिव्यांग: 150 रुपये |
Data Entry Government Jobs 2024: कैसे करे आवेदन?
- आवेदन करने के लिए आपको sssc.uk.gov.in पर जाना होगा.
- वहा आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- इसके बाद आपको साइट पे लॉगिन करना है.
- फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा. उसमे सारी जानकारी सही तरीके से भर दे.
- सारी जानकारी चेक करके आवेदन शुल्क भर दे.
- फॉर्म मे करेक्शन 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2024 तक किये जा सकते है.