UCMS Delhi University Recruitment 2024: यूनिवर्सिटी कॉलेज और ऑफ मेडिकल साइंसेज ऐंड जीटीबी हॉस्पिटल (UCMS) मे जूनियर असिस्टेंट के लिए भर्ती प्रक्रिया चालू हो गयी है. कुल मिला कर 29 पदों को भरा जाना है. आवेदन की लिंक, आयु सीमा, सैलरी, आवेदन शुल्क, और बाकि जानकारी आपको निचे विस्तार मे मिल जाएगी.
UCMS Vacancy 2024 Notification
सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको हमेशा ग्रेजुएट होना जरुरी नहीं है. अगर आप 12वी पास है तो भी आप एक अच्छी सरकारी नौकरी पा सकते है. दिल्ली के यूनिवर्सिटी कॉलेज और मेडिकल साइंसेज (UCMS) में जूनियर असिस्टेंट मे कुल 29 वेकन्सी निकली है. ये वेकन्सी ग्रुप C के तहत की जा रही है. आवेदन की प्रक्रिया पहले ही चालू हो चुकी है. आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट www.ucms.ac.in पर जाना होगा. वह आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 अक्टूबर 2024 है.
College Junior Assistant Vacancy: वेकन्सी, योग्यता
श्रेणी | जूनियर असिस्टेंट की वैकेंसी | योग्यता |
---|---|---|
अनारक्षित (UR) | 09 | 10+2/समकक्ष योग्यता + 35 WPM अंग्रेजी टाइपिंग, 30 WPM हिंदी टाइपिंग |
अनुसूचित जाति (SC) | 04 | 10+2/समकक्ष योग्यता + 35 WPM अंग्रेजी टाइपिंग, 30 WPM हिंदी टाइपिंग |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 02 | 10+2/समकक्ष योग्यता + 35 WPM अंग्रेजी टाइपिंग, 30 WPM हिंदी टाइपिंग |
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 08 | 10+2/समकक्ष योग्यता + 35 WPM अंग्रेजी टाइपिंग, 30 WPM हिंदी टाइपिंग |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 03 | 10+2/समकक्ष योग्यता + 35 WPM अंग्रेजी टाइपिंग, 30 WPM हिंदी टाइपिंग |
पीडब्ल्यूबीडी (PwBD) | 03 | 10+2/समकक्ष योग्यता + 35 WPM अंग्रेजी टाइपिंग, 30 WPM हिंदी टाइपिंग |
कुल | 29 | 10+2/समकक्ष योग्यता + 35 WPM अंग्रेजी टाइपिंग, 30 WPM हिंदी टाइपिंग |
Latest Govt Jobs 2024: आयुसीमा, सैलरी, आवेदन शुल्क
आयुसीमा | अधिकतम 27 वर्ष (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट) |
---|---|
सैलरी | पे लेवल 02: ₹19,900 – ₹63,200 प्रति माह |
आवेदन शुल्क | सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹500, एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूबीडी: निशुल्क |
UCMS Junior Assistant Recruitment 2024 Official Notification Download PDF
Yogendra Kumar Meena